हम सफर

 वो हमे आते जाते यू निहारते जा रहे है,

वो हमे आते जाते यू निहारते जा रहे  है।

जैसे कोई मुजरिम है,

ऐसा लगता है मानो किसी का कतल किया हो......

अब उन्हें कोन बताए दिल का कतल उन्होंने किया 

इल्जाम हम पे लगाए जा रहे है.....

✍️ Writer-Ashuसुबह की पहली किरण जब वो उठी 

उसकी पायल की आवाज मेरे कानो में पड़ी 💞💞

जाना था सुबह सुबह मोटपुर इसीलिए वो तैयार होने च

💞💞💞मम्मी ने जगाया कहा बेटा उठ जा कब तक सोता रहेगा

वो तैयार हो चुकी तू कब तक पड़ा रहेगा 💞💞

❤️❤️ जैसे ही उठा उठकर अभी खुद को संभाला भी नही था

कि फिर घायल हो गया जैसे ही उसको देखा देखता ही रह गया❤️

💕💕वो चाय के घुट ले रही थी मानो किसी की जिंदगी से खेल रही थी ❣️❣️❣️❤️  ली

Comments

Popular posts from this blog

सायद मेरा काम अच्छा न हो

हम सफर पार्ट 1