सयाद मेरा काम अच्छा न हो बड़े बड़े ब्लॉगर की तरह न हो लेकिन आपका प्यार मुझे आगे का रास्ता जरूर दिखाएगा मुझे मेरे काम पर जितना भरोसा नही उतना आपके साथ का है आप लोग साथ हो तो मुझे लगता है में ही बड़ा ब्लागर हु अगर आप लोग साथ नही हो तो सयद में लिखना भी बंद कर दू आपसे निवेदन है की आप अपने दोस्तो को भी साथ में लाए और मेरे ब्लॉग पर मेरी हेल्प करे मुझे कॉमेंट करे मुझे छोटा भाई समझ कर अपनी अपनी रॉय जरूर दे धन्यवाद आपका छोटा भाई आशु
सुबह की पहली किरण जब वो उठी उसकी पायल की आवाज मेरे कानो में पड़ी 💞💞 जाना था सुबह सुबह मोटपुर इसीलिए वो तैयार होने चली 💞💞💞मम्मी ने जगाया कहा बेटा उठ जा कब तक सोता रहेगा वो तैयार हो चुकी तू कब तक पड़ा रहेगा 💞💞 ❤️❤️ जैसे ही उठा उठकर अभी खुद को संभाला भी नही था कि फिर घायल हो गया जैसे ही उसको देखा देखता ही रह गया❤️❤️ 💕💕वो चाय के घुट ले रही थी मानो किसी की जिंदगी से खेल रही थी ❣️❣️❣️
Comments
Post a Comment